इस्लामी या हिजरी कैलेण्डर Islami Hijri Calendar

इस्लामी या हिजरी कैलेण्डर
Islami Hijri Calendar

जैसा कि आप जानते हैं कि इंग्लिश कैलेंडर के अनुसार नए दिन की शुरुआत रात के 12:00 बजे के बाद से शुरू होता है, जबकि इस्लामी या हिजरी कैलेण्डर के अनुसार नए दिन की शुरुआत सूरज डूबने के बाद से होता है. इस्लामिक कैलेंडर को ही हिजरी कैलेंडर भी बोलते हैं . हिजरी कैलेंडर चांद के आधार पर है. इसमें 1 साल में चांद के 12  हीने होते हैं. 1 साल 354 दिन या 355 दिन का होता है. 1 महीना 29 या 30 दिनों का होता है. इस्लामिक कैलेंडर में इंग्लिश कैलेंडर की तुलना में एक 11 दिन कम होते हैं.

हजरत मुहम्मद सल्लल्लाहू अलैही वसल्लम के अपने साथियों के साथ मक्का से मदीना जाने की घटना को हिज़रत कहते हैं.  जिस साल हजरत मुहम्मद (स.अ.स.) अपने साथियों के साथ मक्का से मदीना तशरीफ़ ले गए  उसी साल से हिजरी कैलेंडर की शुरुआत हुई. हिजरी साल को शॉर्ट में एच (H) या एएच(AH) से दिखाया जाता है. हिजरत से पहले के साल को बीएच (BH)  लिखा जाता है इसका मतलब है हिजरत से पहले (Before Hizrat).

(BH=Before Hizrat)

(AH= After Hizrat, latin= Anno Hegirae, Meaning- “in the year of the Hijra” )

जब हिजरी कैलेंडर का पहला साल शुरू हुआ उस समय अंग्रेजी कैलेंडर का 622 CE चल रहा था . 1 मुहर्रम 1 हिजरी  हिजरी को अंग्रेजी तारीख 16 जुलाई 622 था . वर्तमान में 1442 हिजरी चल रहा है. 1442 हिजरी  साल 9 अगस्त 2021 तक चलेगा. 10 अगस्त 2021 से 1443 हिजरी शुरू हो जायेगा. इंग्लिश तारीख को हिजरी में या हिजरी को इंग्लिश में कन्वर्ट करने के लिए बहुत सारे वेबसाइट उपलब्ध हैं. आप इनका उपयोग कर सकते हैं .

  

इस्लामी दिनों के नाम (Islami Hijri Calendar)

 

Hindi Name

Urdu Name

Arbic Name (meaning)

English name

1

रविवार

इतवार

अल अहनद      ( पहला)

Sunday

2

सोमवार

पीर

अल सनियिन   ( दूसरा)

Monday

3

मंगलवार

मंगल

अस्सलासा      (तीसरा)

Tuesday

4

बुधवार

बुध

अल अरबिआ  ( चौथा)

Wednesday

5

वृहस्पतिवार

जुमेरात

अल ख़मिस     ( पांचवां)

Thursday

6

शुक्रवार

 जुमा

अल जुमअह    (जमावड़ा)

Friday

7

शनिवार

शनिचर

अल सबत       ( रेस्ट )

Saturday

 

इस्लामी महीनों के नाम (Islami Hijri Calendar)

 

 

अरबी महीनों के नाम

 

1

मुहर्रम

मोहर्रम के महीने में हर तरह की लड़ाई, युद्ध मना है. हराम है . इस महीने में युद्ध को हराम माना गया है.

2

सफर

 

3

रबी अल अव्वल

इसी महीने में हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलेही वसल्लम की पैदाइश है और वफात भी.

4

रबी उस्सानी

 

5

जुमा दलउला

 

6

जुमा दल उखरा

 

7

रजब

 रजब के महीने में  भी लड़ाई झगड़े, युद्ध वर्जित हैं

8

शाबान

 

9

रमज़ान  

रमजान के महीने में रोजे रखे जाते हैं .रोजा हर मुसलमान पर फर्ज है. यह बहुत ही पवित्र महीना माना जाता है. इसी महीने में कुरान पाक नाजिल हुआ था

10

शव्वाल 

इस महीने की 1 तारीख को ईद मनाई जाती है

11

जु अल कदा

इस महीने में भी लड़ाई पर प्रतिबंध है. इस महीने में कोई युद्ध नहीं लड़ा जाता.

12

जु अल हिज्जा

इस महीने में हज किया जाता है इस महीने की 10 तारीख को कुर्बानी की जाती है जिसे आम भाषा में बकरीद भी कहा जाता है

 

 

इस्लामी या हिजरी कैलेंडर  ( Islami Hijri Calendar) के दिनों और महीनों के अरबी नाम आपने जान लिया.  ऊपर के  चार्ट से जाहिर है की हिजरी कैलेंडर में पहला महीना मोहर्रम का है और आखरी महीना  जु अल हुज्जा हैं .

 

इसे अपने सभी लोगों के साथ शेयर करें जिससे दूसरे मोमिन भी फायदा उठा सकें।

इसे भी जरूर पढ़ें- पुल सिरात से सबको गुजरना है

1 thought on “इस्लामी या हिजरी कैलेण्डर Islami Hijri Calendar”

Leave a Comment