Islam इस्लाम क्या है?

सारे संसार को बनाने वाला एक है

Islam इस्लाम क्या है? इस बात को बिल्कुल साफ-साफ यहां बताया गया है. आप अपने घर की हर चीज पर नजर डालें। मोबाइल, कंप्यूटर, बर्तन, बेड, पेन, कॉपी, कपड़े, बैग वग़ैरह। इन सभी चीजों को बनाने वाला कोई न कोई है।  ये चीजें अपने आप नहीं बनी हैं। तो फिर क्या इतनी विशाल ज़मीन, आसमान, सूरज चाँद, पहाड़, ग्रह, पानी, हवा, इंसान, जानवर, पक्षी का बनाने वाला कोई नहीं है ?

पृथ्वी, सूरज, चांद सभी नक्षत्र ग्रह एक निश्चित गति से एक निश्चित पथ पर गतिमान है. इनके गति और पथ मार्ग में कोई परिवर्तन नहीं होता. इनको एक निश्चित गति से एक निश्चित पथ पर घूमने के लिए किसने फिक्स किया? क्या यह अपने आप चल रहे हैं? बिल्कुल नहीं इतनी बड़ी टेक्नोलॉजी से इतने बड़े बड़े ग्रहों का निर्माण करने वाला और उनको मैनेज करने वाला कोई ना कोई तो होगा, बेशक वह अल्लाह है. इसमें कोई शक नहीं है.

हम सब को भी अल्लाह ने ही पैदा किया है। इसलिए अल्लाह सबसे बड़ा है. उसके जैसा कोई नहीं. हम सब उसी की संतान हैं. इसलिए पूजा, प्रार्थना, इबादत रचनाकार का होना चाहिए. रची हुई चीजों का नहीं. इसलिए सिर्फ और सिर्फ अल्लाह ही इबादत के लायक है जो सारे जहां का रचयिता और पालनहार है. हम जो भी हैं, हम जैसे भी हैं इसमें हमारा कोई योगदान नहीं. अल्लाह ने हमें जैसा चाहा वैसा बनाया. इसलिए अल्लाह ही तारीफ के लायक है हम नहीं. सारी तारीफें अल्लाह के लिए ही हैं.

इंसान को क्यों पैदा किया गया?

अल्लाह ताला ने अपनी इबादत के लिए जमीन पर दो मखलूक पैदा किया. एक जिन्नात जिसे आ से बनाया, दूसरा इंसान जिसे मिट्टी से बनाया. 

अल्लाह ने इंसान और जिन्नात को अपनी इबादत के लिए पैदा किया है. और इबादत का बेहतरीन बदला देने के लिए जन्नत बनाया. जो भी इंसान या जिन्नात अल्लाह के मुताबिक जिंदगी जी कर जाएगा उसके लिए जन्नत है और जो अल्लाह की मर्जी के खिलाफ जिंदगी जिएगा, मरने के बाद उसको जहन्नम में फेंक दिया जाएगा.

अल्लाहताला ने हर इंसान पर ये पांच बातें फर्ज की है-

1. ज़ुबान और दिल से ये मानना कि अल्लाह एक है उसके सिवा कोई इबादत के लायक नहीं है

2. पांच वक्त की नमाज क़ायम करना

3.रमजान के महीने में रोजे रखना

4.अगर मालदार है जकात देना

5.अगर मालदार है तो हज करना

नबूवत का सिलसिला

जिंदगी किस तरह से जीना है यह बताने के अल्लाह ने  लिए  दुनिया के हर कोने में अपने  नबी भेजें. ऐसी कोई जगह नहीं है जहां अल्लाह के पैगंबर न पहुंचे हो. अल्लाह ने कुल 1,24,000 नबियों  को भेजा. हर नबी ने अल्लाह के पैगाम को लोगों तक पहुंचाया.

क़ुरबानी क्यों किया जाता है ? यह जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें .

कुरान नाजिल किया गया

अल्लाह ताला ने अपने आखरी नबी मोहम्मद सल्लल्लाहो अलेही वसल्लम पर कुरान नाजिल किया. कुरान में बताया गया है कि एक इंसान को कैसे जिंदगी जीनी है जिससे कि मरने के बाद उसे जन्नत नसीब हो. इसमें यह भी बता दिया गया है कि कैसे जिंदगी जीने पर मरने के बाद हमेशा के लिए जहन्नम में डाल दिया जाएगा.

कुरान पाक में दुनिया की जिंदगी और आखिरत की जिंदगी को खोल खोल कर बयान कर दिया गया है. इसके बावजूद भी हम इंसान आखिरत को भूल कर दुनिया में मशगूल हो गए हैं. एक न एक दिन हमें मरना है. मौत किसी भी उम्र में, किसी भी बहाने,  किसी भी जगह पर हो सकती है. मरने के बाद हमारा है हिसाब किताब भी होगा. यह बात हम सब जानते हैं;  लेकिन जानने के बावजूद भी  गुमराही की जिंदगी जी रहे हैं.

इंसानी जिंदगी एक इम्तिहान है

इंसानी जिंदगी एक इम्तिहान है. इस इम्तिहान में क्या करना है और क्या नहीं करना है, सब कुछ बता दिया गया है और इस इम्तहान का रिजल्ट भी बता दिया गया है. बता दिया गया है कि क्या करने पर जन्नत मिलेगा और क्या करने पर जहन्नम मिलेगा.

रेलवे के बारे में कुछ भी जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

इंसान के हर कर्म का बदला उसे मिलेगा

कयामत के दिन हमारे हर कर्म का बदला दिया जाएगा. अल्लाह ताला  फरमाते हैं कि हश्र के मैदान में पूरा पूरा इंसाफ किया जाएगा. हर छोटे बड़े  नेकी का बदला दिया जाएगा. इसी तरह हर छोटे-बड़े गुनाह का भी बदला दिया जाएगा. नेकी और गुनाह को इंसाफ के तराजू में तोला जाएगा. अगर नेकी का पल्ला भारी होगा तो वह बंदा जन्नत में जाएगा. यदि गुनाह का पल्ला भारी होगा वह बंदा जहन्नम में जाएगा.

अपने गुनाहों की सजा हर शख्स को भुगतना है. दुनिया में किस ने क्या किया इसका पूरा वीडियो रिकॉर्डिंग इंसान के सामने खोल के रख दिया जाएगा . कोई इंकार नहीं कर पाएगा कि उसने यह काम नहीं किया. जिसका आमाल अच्छा होगा उसका रिजल्ट कार्ड उसके दाहिने हाथ में दिया जाएगा और जिसका आमाल बुरा होगा उसका रिजल्ट कार्ड बाएं हाथ में दिया जाएगा .

पुल सिरात  क्या है ?

पुल सिरात जहन्नम के पुस्त पर बना हुआ एक पुल है. यह बाल से भी बारीक और तलवार की धार से भी तेज है. हिसाब- किताब के बाद हर शख्स को पुल सिरात पर से गुजरना होगा.  हर शख्स अपने आमाल के मुताबिक इस  पर से गुजरेगा. अच्छे आमाल वाले अल्लाह के रहमों करम से तेजी से गुजर जाएंगे और बुरे आमाल वाले कट- कट कर नीचे जहन्नम की आग में गिरते चले जाएंगे.

कुरान पाक के सूरा नंबर 64 आयत नंबर 10 में अल्लाह ताला फरमाते हैं “और जिन लोगों ने  कुफ्र किया और हमारी आयतों को झूठलाया वही सब जहन्नमी हैं जो जहन्नम में हमेशा रहेंगे, वह बहुत बुरा ठिकाना है”.

माचिस के तीली से भी जल जाने पर इंसान छटपटाने लगता है। जबकि जहन्नम की आग तो सैकड़ों डिग्री टेम्पेरेचर की होगी। इंसान  जहन्नम की आग में जलता रहेगा, चीखेगा, चिल्लायेगा मगर कोई सुनवाई नहीं होगी। मौत भी नहीं होगी। बहुत ही खौफनाक अज़ाब होगा।

आसान है जहन्नम के आग से बचना

जहन्नम की आग से बचने का सिर्फ एक ही रास्ता है। दुनिया की जिंदगी ऐसे गुजारें जैसा क़ुरान और हदीस में बताया गया है। एक ईमान वाले की जिंदगी बहुत आसान होती है।  सिर्फ 5 बातों पर अमल करना होता है जो ऊपर बताया गया है। आखिरत की जिंदगी हमेशा के लिए होगी. वहां कोई मौत नहीं होगी. जो जन्नत में जाएगा वह हमेशा जन्नत में ही रहेगा और जो जहन्नम में जाएगा वह हमेशा जहन्नम में ही रहेगा. अल्लाह ताला अपने रहमों करम से जिस को बख्श दे वह अलग बात होगी. दुनिया में जो अपनी मर्ज़ी के मुताबिक जियेगा वह मरने के बाद हमेशा के लिए जहन्नम में जायेगा। दुनिया में जो रब की मर्ज़ी के मुताबिक जियेगा वह मरने के बाद हमेशा के लिए जन्नत में शानदार जिंदगी जियेगा।  

 गुनाहों से तौबा कर लें

मौत कभी भी हो सकती है। सिर्फ जीते जी ही अपना अमाल अच्छा बना सकते हैं।  मरने के बाद तो अमल का रास्ता बंद हो जाता है।  सिर्फ हिसाब किताब होता है। जन्नत या जहन्नम आपके हाथ में है।  आज से, अभी से अपने सभी गुनाहों से तौबा कर लें। अल्लाह माफ़ करने वाला है। माफ़ कर देगा। अल्लाह सच्ची तौबा को कुबूल करता है।

इस्लाम (Islam)  आसान है

Islam Kya Hai अब आप अच्छी तरह समझ चुके हैं. सिर्फ और सिर्फ अल्लाह की ही इबादत करें। पांच  टाइम नमाज अदा करें। रमजान माह में रोजे रखें। ज़कात दें और हज करें। झूठ छल कपट चुगली से बचें। हलाल खाएं और हराम से बचें. बुराई से बचना है. अपनी मौत को हमेशा याद रखें. दीन आसान है।

आप दीन पर चलना शुरू तो करें। अल्लाह तआला आपकी मुश्किलें आसान कर देगा। इंशा अल्लाह दुनिया में भी कामयाबी मिलेगी और आखरत में भी कामयाबी मिलेगी। अल्लाह तआला हम सबको जहन्नम की आग से बचाये और जन्नतुल फिरदौस में जगह दे। आमीन !

Islam इस्लाम क्या है? ये आपने जाना. अब आपकी जिम्मेदारी है कि ये जानकारी अपने दूसरे मोमिन भाई बहनों के साथ शेयर करके सवाब हासिल करें. शेयर बटन नीचे दिए गए हैं.

इसे भी जरूर पढ़ें- Adam and Eve आदम और हव्वा- धरती के सबसे पहले इंसान

Leave a Comment